जैसे-जैसे 2019 के आम चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, हर तरफ यही सवाल है कि 2019 में किसकी बनेगी सरकार? सियासत के इसी शोर के बीच आजतक ने कार्वी इनसाइट्स के साथ अपने सर्वे में देश का मिजाज जाना और इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की. सर्वे में, यह पाया गया है कि 2019 में एनडीए को 35 फीसदी तो यूपीए को 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अन्य दलों के हिस्से में बाकी के 32 फीसदी वोट जा रहे हैं.
As the 2019 general elections are approaching, Aaj Tak with the help of Karvy insight survey, tried to know the mood of the nation. For the survey, Aaj Tak interacted with 12 thousand people, to understand the electoral arithmetic. In the survey, it has been found that NDA will get 35 percent votes in 2019, UPA will get 33 percent votes and where as other parties will get 32 percent votes. Watch video for more details.