एक अजीब से डर के माहौल से गुजर रहा है देश. शाहीन बाग को गोलीबाजों से डर लगता है. सरकार को शाहीन बाग से डर लगता है और नौजवानों को बेरोजगारी के हालात से डर लगता है. लेकिन सबसे पहले देखिए विपक्ष को किस बात से डर लगता है. जामिया में चार दिन में तीन बार गोलीबारी का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में गूंजा. विपक्ष नारे लगा रहा था गोली मारना बंद करो. देखिए 10 तक.