10 तक की शुरुआत उस खबर से जिसने पूरे देश का ध्यान महाराष्ट्र में अटका रखा है. तीन खबरें मुंबई से आईं. पहली ये कि उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस से सीधी बात की. दूसरी ये कि कांग्रेस सरकार में शामिल होने पर रजामंद हो गई है और तीसरी ये कि एनसीपी शिवसेना से खफा हो गई है. तीन ही खबरों के बाद सबसे बड़ी खबर ये आई कि चाहते तो तीनों हैं लेकिन सरकार बनाने की सूरत अभी भी नहीं निकली है.