महाराष्ट्र में सरकार बनाने की उम्मीदों को आज पहली बार कोई आकार मिला है. शरद पवार के घऱ पर एनसीपी और कांग्रेस के नेता तीन घंटे तक बैठे रहे और ये तय किया शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. शिवसेना इसपर उत्साह में आ गई, शपथ की तैयारी करने लगी. लेकिन सोनिया गांधी ने अभी भी एक ऐसी जगह पर पेंच फंसा रखा है जिससे उद्धव और पवार दोनों परेशान हैं.