15 बरस पहले वही कैंप था. वही फिदायिन थे. हमला भी कुछ उसी तरीके से हुआ था. उस वक्त भी कुछ इस तरीके से बात कही गई थी. आज भी कुछ इसी तरीके से बात कही गई. सुंजवां सेना कैंप में आंतकी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए. इसके अलावा एक सैनिक के पिता की जान चली गई. इसके अलावा कई सुरक्षाकर्मी और नागरिक घायल हो गए. सेना ने बहादुरी से जवाब देते हुए फिदायिन हमला करने वाले तीनों आंतकवादियों को मार गिराया. ठीक उसी तरह जैसे 15 बरस पहले हमले में मार गिराया था. 28 जून 2003 को सुंजवां आर्मी कैप पर दो फिदायिन आंतकी ने हमला किया था. देखिए पूरा वीडियो.....