देश में एक परिवार ऐसा है जो पिछले 66 दिनों से ठीक से सोया नहीं है, वो परिवार फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का है. जहां एक बूढ़े पिता के चेहरे पर मायूसी सा सन्नाटा पसरा है , उनकी बहनों की आंखों से आंसू सूख चुके हैं, लेकिन उन आंखों में आज इंसाफ की ज्योती जगी है. सुशांत केस की जांच सीबीआई को मिलने के बाद परिवार कह रहा है- सत्यमेव जयते. 10तक में देखें औज सुप्रीम कोर्ट में क्या कुछ हुआ और कैसे सुशांत की बहनों की लड़ाई रंग लाई.