जम्मू और कश्मीर के सवाल पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे देश से रूबरू हुए. उन्होंने कश्मीर की बेहतरी के लिए अपने सपनों के सारे दरवाजे खोल दिए. धारा 370 और 35 ए के खात्मे के साथ ही कैसे कश्मीर की गरीबी, अशिक्षा और बेकारी खत्म होगी, इसका रोडमैप भी पेश कर दिया और पेश कर दिया वो तस्वीर जिसमें कश्मीर में चुनाव भी होंगे और केंद्रशासित होने का लेवल भी लंबे समय तक नहीं रहेगा. 10 तक में आज देखिए पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश की क्या रहीं अहम बातें.
Prime Minister Narendra Modi addresed the country after the historical decision on Jammu Kashmir. PM Narendra Modi presented the road map for development, employment, removing poverty and education for the state after the removal of article of 370 and 35-A. Today in Dastak we will analyze the key points of the address of PM Modi.