scorecardresearch
 
Advertisement

10 तकः यूथ कांग्रेस ने मिशेल की पैरवी करने वाले वकील को पार्टी से निकाला

10 तकः यूथ कांग्रेस ने मिशेल की पैरवी करने वाले वकील को पार्टी से निकाला

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ को लेकर बवाल मच गया है. जोसेफ यूथ कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज हैं. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद यूथ कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया. दूसरी ओर, संकट में फंसे आम्रपाली समूह के खिलाफ मामले में सख्ती जारी रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रीयल्टी क्षेत्र की इस कंपनी के पांच-सितारा होटल, सिनेमा हॉल, मॉल और देशभर में स्थित कारखानों को कुर्क करने और उनकी बिक्री करने के आदेश दिए. कोर्ट ने अपने आदेश का अनुपालन न करने को लेकर आम्रपाली समूह को 'बहेद घटिया धोखेबाज' और 'पक्का झूठ बोलने वाला' कहा. देखिए मशहूर एंकर सईद अंसारी के साथ कार्यक्रम 10 तक. 

The youth wing of the Congress party has suspended Aljo K Jospeh from its membership for defending Christian Michel, the middleman who has been extradited from the UAE for his role in the multimillion AgustaWestland VVIP chopper deal. Joseph is a lawyer and has defended Michel in court. Other hand The Supreme Court ordered the attachment of more properties of the beleaguered Amrapali group, which is facing suits by homebuyers for alleged diversion of money collected by some of the groups firms. In an interim direction, the apex court ordered the attachment of five-star hotel, FMCG company, corporate office and malls of Amrapali company.

Advertisement
Advertisement