सेना से शिपिंग तक और हवा से लेकर सड़क या रेल तक. हर क्षेत्र का बंद दरवाजा खोलने के लिए सरकार कमर कस रही है. सेना में सौ फीसदी निवेश का मतलब साफ है कि देश में अब विदेशी कंपनियां सैन्य उत्पादन के उघोग लगाएं.