10तक में देखिए उस सकीना की कहानी जो कल भूख से मर गई. हड़कंप मचा, प्रशासन ने कहा-भूख से नहीं बीमारी से मरी. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही इशहाक की झोपड़ी में वही राशन वाला अनाज का एक बोरा रख गया- जिस राशन वाले ने बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे का निशान लिए बगैर एक किलो अनाज भी देने से मना कर दिया था. तो भूख से गई पत्नी की जान के बाद अब बोरी भर अनाज देने में ना तो राशन देने वाले को कोई शर्म आई ना ही सरकार को जिसके निर्देश पर इशहाक के घर में बोरी भर अनाज राशन वाला रख गया. देखें पूरी रिपोर्ट...