scorecardresearch
 
Advertisement

छोड़ आए हम वो गलियां ?

छोड़ आए हम वो गलियां ?

खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए कॉलेज छात्र और फुटबॉल खिलाड़ी माजिद अरशिद खान की घर वापसी को मां के प्यार की जीत बताया जा रहा है, लेकिन इस पर लश्कर-ए-तैयबा ने अपना अलग ही राग अलापा है. फुटबॉल खिलाड़ी माजिद अरशिद खान की घर वापसी पर लश्कर-ए-तैयबा के सरगना महमूद शाह ने कहा कि अरशिद खान को उसकी मां की अपील पर घर जाने की इजाजत दी गई है. महमूद शाह ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा ने कभी भी हिंसा या क्रूरता को बढ़ावा नहीं दिया. अरशिद खान को घर जाने की इजाजत देना इसका सबूत है. लश्कर-ए-तैयबा के सरगना ने कहा कि कश्मीर की कथित आजादी के लिए सभी कुर्बानी दे रहे हैं. अगर कोई मां इस लड़ाई से अपने बेटे को वापस बुलाती है, तो हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं. इस खास रिपोर्ट में जानिए क्या आसानी से छुटती है आतंक की यह गलियां और साथ ही देखें पद्मावती के विरोध पर खास खबर...

Advertisement
Advertisement