scorecardresearch
 
Advertisement

10तक: CAA पर खूब हुआ हंगामा, पर न पत्थर चले न आग

10तक: CAA पर खूब हुआ हंगामा, पर न पत्थर चले न आग

आज सरकारों के लिए संतोष का दिन है. खासकर पिछले शुक्रवार को नागरिकता कानून के विरोध में हुई भारी हिंसा के बाद से तो सबकी सांसें अटकी हुई थीं. लेकिन दिन शांति से गुजर गया. इसका मतलब ये नहीं है कि CAA का विरोध कमजोर पड़ गया है. विरोध का दायरा तो बड़ा हो गया है लेकिन सरकार मानकर चल रही है कि यहां सब शांति-शांति है. देखें 10तक.

Advertisement
Advertisement