scorecardresearch
 
Advertisement

आंध्र की कंपनियों में स्‍थानीय आरक्षण, UP-ब‍िहार के लोग यहां जाने से पहले सोच लें

आंध्र की कंपनियों में स्‍थानीय आरक्षण, UP-ब‍िहार के लोग यहां जाने से पहले सोच लें

इस देश में बरसों से जातियों की दीवार तोड़ने की राजनीति हो रही है. समुदायों की दीवार तोड़ने की राजनीति हो रही है. धर्मों और भाषाओं की दीवार तोड़ने की राजनीति हो रही है. लेकिन हर चुनाव में एक नई दीवार खड़ी हो जाती है. आंध्रप्रदेश को ही ले लीजिए. जगनमोहन रेड्डी ने कानून बना दिया है कि आंध्रप्रदेश की प्राइवेट कंपनियों में राज्य के लोगों के लिए 75 फीसदी नौकरी आरक्षित होगी.

From years, the politics of breaking walls of caste, community and religion is going on in the country. But with every election, a new wall gets build. In one such incident, Chief Minister of Andhra Pradesh YS Jaganmohan Reddy has passed a law to provide 75 per cent reservation to local youths in all private companies taken up under PPP model in the state. The Andhra Pradesh Employment of Local Candidates in Industries/Factories Act, 2019 was passed on Monday during the ongoing budget session of the assembly. Watch video for more update.

Advertisement
Advertisement