दिल्ली की सड़कों पर जंग छिड़ी हुई है. अफसोस कि ये जंग जनता के खिलाफ है. एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने ये जंग छेड़ी थी तो आज वकीलों ने छेड़ी. तीन दिन से निचली अदालतों में इंसाफ ठप है. मुवक्किलों को कोर्ट में घुसने तक नहीं दिया गया. वकीलों ने फाटक पर ताले जड़ दिए थे. हजारों मुकदमे रुके पड़े हैं और जनता ने हथियार डाल दिया है. ये जंग नहीं आसां.