लॉकडाउन को लेकर लड़ाई आसान नहीं होने वाली. बार-बार समझाया जा रहा है कि इसका सख्ती से पालन करें. कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं है. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में पूरा देश ये जानना चाहता है कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन का क्या होने वाला है. कई राज्यों की सरकारें इसे बढ़ाने के पक्ष में हैं. दो हफ्ते गुजर चुके हैं देशबंदी के और अब केवल एक हफ्ता बचा हुआ है, 14 अप्रैल को 21 दिन पूरे हो जाएंगे. अब तरह-तरह के सवाल हैं, तरह-तरह की उम्मीदें हैं और तरह-तरह की आशंकाएं हैं. आज 10तक में हम बात करेंगे कि क्या 14 अप्रैल के बाद हट जाएगा लॉकडाउन?