50 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का कहर फैल चुका है. चीन से शुरु हुआ वो खौफनाक सफर हिंदुस्तान तक पहुंच गया है जहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना का संक्रमण इटली से आए सैलानियों से हुआ, लेकिन अच्छी बात ये है कि सरकार ने इससे लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. सरकार के हिसाब से भारत में कोरोना वायरस से ग्रसित कुल 28 मरीज कन्फर्म हो चुके हैं. इनमें से केरल के 3 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज पूरा हो चुका है. बाकी 25 मरीजों में से 16 इटली के नागरिक हैं जो भारत में घूमने के लिए आए थे. एक मरीज इटली के इन सैलानियों का ड्राइवर है जो भारत का है. इसके अलावा एक मरीज दिल्ली का है जिसके संपर्क में आने से उसके ही 6 रिश्तेदार भी कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं, जबकि आखिरी एक मरीज तेलंगाना का है.