एक वायरस विदेश से आया और उससे निपटने का इम्तिहान देश डेढ़ महीने से दे रहा है. लेकिन देश के टॉप के शहरों में कोरोना का ये वायरस पांव जमाकर बैठ गया है. देश में हर पांचवां कोरोना मरीज मुंबई में है. वैसे ही दिल्ली और अहमदाबाद से लेकर कुल 12 ऐसे शहर हैं जिनमें कोरोना का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है. देश के दूसरे हिस्सों की तरह मुंबई में तो शराब नहीं बिक रही लेकिन सुरा प्रेमियों ने आज सुबह ही जमघट लगा दिया, भूल गये कि जान है तो जहान है और जहान है तब सुरापान है. 10तक में देखें किस शहर में कोरोना का कितना कहर.