देश और ज्यादा करप्ट हो गया है. जी हां, ट्रांसपेरेन्सी इंटरनेशनल ने देश के 11 राज्यों का अध्ययन कर दो दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र के एंटीकरप्शन-डे के मौके पर जब इसे जारी किया तो सच कितना त्रासदी दायक है जरा खुद ही देख लें. क्योकि देश में औसत 45 फीसदी लोगों की राय तो यही है कि देश में करप्शन बढ़ गया है. देखें- '10तक' का ये पूरा वीडियो.