आज हुकूमत की कानों तक गुजरात में पानी के लिए तरसते लोगों की दर्द भरी आवाज दस्तक देगी, जिसको सुनने से वो बचते हैं. आप ये भी देखेंगे कि कैसे बीजेपी सहयोगियों को पटाने में लगी है. ये भी दिखाएंगे कि दलितों का आंदोलन खत्म हुआ लेकिन दलितों का उत्पीड़न नहीं. देखें- '10तक' का ये पूरा वीडियो.