scorecardresearch
 
Advertisement

10तक: मोदी के खिलाफ 'महामंच'

10तक: मोदी के खिलाफ 'महामंच'

इतिहास खुद को दोहराता है तो राजनीति भी खुद को दोहराती है. तीस साल पहले कांग्रेस के खिलाफ सभी विपक्षी दल इकट्ठा हो रहे थे तो आज वही स्थिति बीजेपी के खिलाफ हो गई है. आज बेंगलुरु में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के परस्पर विरोधी दिग्गज एक साथ पहुंचे. उनकी भावभंगिमाएं यही बता गईं कि 2019 के लिए मोदी के डर और विरोध ने एक महागठबंधन की जमीन तैयार कर दी है. देखें- '10तक' का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement