दिल्ली के शालीमार बाग के जिस मैक्स हास्पिटल ने जीवित नवजात शिशु को मरा बता दिया था, उसका लाइसेंस दिल्ली सरकार ने आज रद्द कर दिया. और दो दिन पहले हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के उस फोर्टिस हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जहां इलाज ना देकर लाखों की वसूली की गई थी और इंडियन मेडिकल एसोसियन ने बिना देर किए कह दिया, ये तो गलत हो गया. देखें- '10तक' का ये पूरा वीडियो.