सरकार चाहे जितनी बातें कर ले लेकिन सच्चाई यही है कि अभी भी देश के कई गांवों तक बिजली नहीं पहुंची है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कई गांव अभी बिजली से वंचित हैं और बच्चे दीये की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों के असर वाले गांवों तक बिजली के खंभों को पहुंचाना ही बड़ी चुनौती है. देखिए कि कैसे मध्य प्रदेश से राजस्थान और छत्तीसगढ़ से ओडिशा तक कई गांवों में बिजली अभी सपना है.