आज हम 21वीं सदी की बात करेंगे. इस 21वीं सदी में हम कहां से चले और कहां आ गए. देश में बेरोजगारी के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. बेरोजगारी के कारण खुदकुशी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सरकार संगठन एनसीआरबी के इन आंकड़ों को समझें तो 21 सदी मौत की सदी बन गई है. देखें- '10तक' का ये पूरा वीडियो.