आज 10तक में बात करेंगे उस महान गणितज्ञ की जिसकी सेहत को हम बचा लेते तो आइंस्टीन के साथ वशिष्ठ नारायण सिंह का नाम भी लिया जाता लेकिन सियासत के पास इतनी फुर्सत न थी. नतीजा ये हुआ कि एक गुमनाम मौत के बाद उनकी लाश पर दो घंटे तक मक्खियां भिनभिनाती रहीं. इस वीडियो में देखें कहानी वशिष्ठ नारायण की.