चक्रव्यूह एक ऐसी रचना है जिसमें कौन कब फंस जाएगा कोई नहीं जानता. अब बीजेपी को ही ले लीजिए. झारखंड में उसकी सत्ता जा चुकी है. जिन मुख्यमंत्री रघुवर दास को विकास पुरुष बताकर बीजेपी ने वोट मांगा था वो खुद एक बागी निर्दलीय के हाथों शिकस्त खाते नजर आ रहे हैं. न अमित शाह की चालें काम आईं और न पीएम मोदी का चेहरा. एक साल के भीतर कांग्रेस के हाथों बीजेपी ने पांचवां सूबा गंवाया है. देखें 10तक.