कोरोना ने जो अफरातफरी पैदा की है उसका सबसे बड़ा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. 21 दिन की देशबंदी में लगभग 9 लाख करोड़ के नुकसान का अंदेशा तो दो दिन पहले ही लगाया गया था. लिहाजा वित्त मंत्री के 1 लाख 70 हजार करोड़े के पैकेज के एलान के 21 घंटे बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर राहत देने के लिए सामने थे.रिजर्व बैंक के एलान में ज्यादातर लोगों के काम की चीज है ईएमाई. किसी भी कर्ज पर तीन महीने तक कोई ईएमआई नहीं कटेगी. लेकिन कुछ चीजें ध्यान से समझ लीजिए, क्योंकि इसे लेकर बहुत गफलतें हैं. आज10तक में हम आपको बताएंगे RBI के ऐलान से आपके जीवन पर क्या उसर पड़ेगा.