scorecardresearch
 
Advertisement

10तक: राहुल और आडवाणी के बीच ऐसे फंस गए पीएम मोदी!

10तक: राहुल और आडवाणी के बीच ऐसे फंस गए पीएम मोदी!

सबकी नजर थी की केरल के वायनाड में राहुल कौन सा कमाल करते हैं. लेकिन शाम होते-होते खबर बन गए लालकृष्ण आडवाणी. राहुल ने नागपुर में ये कहकर मोदी को आड़े हाथों लिया कि वो गुरु का सम्मान नहीं जानते,  वहीं आडवाणी ने ब्लॉग लिख दिया कि हमारे जमाने में विरोधियों को देशद्रोही नहीं कहते थे. मोदी ने जवाब दिया आडवाणी पर गर्व है. क्या केवल इत्तेफाक है कि जब राहुल गांधी ने आडवाणी को लेकर मोदी पर निशाना साधा ठीक उसी समय आडवाणी ने भी अपना ब्लॉग लिखा? जो भी हो लेकिन इस खबर ने वायनाड में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन को पीछे धकेल दिया. देखिए कि कैसे राहुल गांधी दक्षिण के रास्ते दिल्ली की मंजिल देख रहे हैं.

Since morning everyone was eyeing at Wayanad to see what Rahul Gandhi will say in his roadshow at Wayanad. But, in the evening, BJP veteran leader LK Advani became the news. After Wayanad, Rahul Gandhi reached Nagpur, and there he targeted PM Narendra Modi. Rahul Gandhi said that, PM Modi does not know how to respect his teacher (guru). On the other hand, LK Advani wrote a blog, in which he said that, in our time, opposition were not addressed as anti-nationalists. Is it a coincidence that when Rahul Gandhi was targeting PM Modi , LK Advani has written his blog? Whatever it is, but, the blog written by LK Advani has pushed back the showcase of strength of the Congress party. Watch video.

Advertisement
Advertisement