जयपुर से 25 किलोमीटर दूर रिसॉर्ट में वो लोग राजनीतिक क्वारनटीन पर हैं जिनके दम पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार चलती है और राज्यसभा के लिए कांग्रेस दो विधायकों को भेजना चाहती है. कांग्रेस ने अपने और समर्थक विधायकों को रिजॉर्ट में क्वैरंटाइन कर रखा है कि ताकि बीजेपी सेंध नहीं लगा सके. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो सीधे सीधे आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी करोड़ों देकर विधायकों को खरीद रही है. 10तक में इन विधायकों की राजनीतिक क्वैरंटाइन के पीछे का मकसद और खेल समझिए.