मोदी की सरकार पांचवें साल पर दस्तक दे चुकी है और इसके साथ ही वो चुनावी मजबूरियां भी दस्तक देने लगी हैं जिनसे तमाम राजनीतिक दल दो चार होते हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुंशी प्रेमचंद की कहानी ईदगाह याद आई. उसका किरदार बच्चा हामिद याद आया जो अपनी दादी के लिए ईद के मेले से चिमटा खरीदकर लाता है. प्रधानमंत्री ने इस बच्चे के बहाने कई निशानों पर तीर चला दिया है, जो चुनावी साल में अहम हैं. देखें- '10तक' का ये पूरा वीडियो.