हाथो में भूख हडताल की पट्टी. जी स्वाति , संजना और कामनि. तीनों भूख हडताल पर है और भूख हडताल इसलिए क्योंकि इंसाफ चाहिए. पिता के हत्यारे बेकौफ घुम रहे है और इन बच्चों को ही घमकी दे रहे है कि केस वापस ले लो नहीं तो तुम्हे भी मार देगें. तो तीनों बच्चियां क्या करें. इंसाफ के लिये कचहरी के पेड़ तले ही भूख हडताल पर बैठ गई.