12 साल पहले काठमांडू में सार्क सम्मेलन के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ ने तनाव के बावजूद हाथ मिलाया था. आज एक बार फिर सार्क सम्मेलन उसी काठमांडू में हो रहा है. सवाल ये कि क्या इस बार नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ इतिहास दोहराएंगे?
12 years ago at saarc summit in kathmandu india and pakistan priem ministers Extended greetings amid tensions