राज ठाकरे ने यूपी बिहार को आतंक का अड्डा बताया है. उनका मानना है कि यूपी बिहार से आतंकी आते हैं और मुंबई में धमाके करते हैं. गए साल 13 जुलाई के मुंबई धमाके को कुछ आरोपी बिहार से हैं ये बात सामने आने पर राज ने बयान दिया है. वैसे राज की बयानबाजी को नगरपालिका चुनाव में वोट बनाने की चाल भी कहा जा रहा है.