जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई है, बीजेपी की ओर से समर्थन वापस लेने के बाद पीडीपी की गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राज्य में राज्यपाल ने राज्यपाल शासन की सिफारिश की है. बीजेपी का आरोप है कि हालात नहीं संभाल सकीं महबूबा, तो वहीं महबूबा का कहना है कि सख्ती से घाटी में शांति नहीं लाई जा सकती. कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेन्स ने बीजेपी पर समर्थन वापस लेने पर निशाना साधा, हालांकि किसी ने भी नई सरकार बनाने का दावा नहीं पेश करने का ऐलान किया.