आज की शाम साढ़े तीन घंटों तक राजनीति में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. प्रणब मुखर्जी के अमेरिका से लौटते ही गजब की सियासी कसरत शुरु हो गई. प्रणब चिदंबरम बारी बारी से सोनिया गांधी से मिलने गए. इन मुलाकातों का नतीजा क्या होगा ये अगले कुछ दिनों में साफ हो पाएगा. टीम मनमोहन की हालत खस्ता नजर आ रही है. दो सबसे बड़े मंत्रियों के बीच मतभेद अब नजर आने लगे हैं. सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्री और गृहमंत्री के रिश्तों में दरार तो कई महीने पहले आ गए थे अब वो नजर आने लगे हैं.