scorecardresearch
 
Advertisement

9/11 के 20 साल: क्या पूरा हुआ आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का मिशन

9/11 के 20 साल: क्या पूरा हुआ आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का मिशन

अम‍ेर‍िका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए ज‍िस आतंकी हमले के बाद अमेर‍िका ने अफगानिस्तान में अपनी सेना उतार दी थी, उस अफगान‍िस्तान से उसकी भले ही व‍िदाई हो गई हो लेक‍िन उस हमले के न‍िशान आज भी अमेर‍िकी इत‍िहास में ताजा हैं. ठीक 20 साल पहले आज ही के द‍िन आतंकवादियों ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका को ह‍िला कर रख दिया था. उस हमले से न स‍िर्फ अमेर‍िका ह‍िला बल्क‍ि पूरी दुन‍िया ह‍िल गई थी.आतंकियों ने हवाई जहाज को मिसाइल के रूप में इस्तेमाल कर एक झटके में 3 हजार लोगों की जान ले ली और अमेर‍िका के गौरव को जमीन में म‍िला द‍िया था.

It was a Tuesday evening in India 20 years ago and early morning in America when the United States and the world changed forever. Terrorism became the divide line. On September 11, 2001, al-Qaeda terrorists hijacked four passenger planes and launched them as missiles on American targets. About 3,000 people died. Watch this bulletin.

Advertisement
Advertisement