2जी घोटाला तो मनमोहन सरकार के लिए महाभारत से भी बड़ी कथा बनता जा रहा है. बात सिर्फ अंदरुनी मतभेदों की ही नहीं है, बल्कि विपक्ष के तेवर भी ज्यादा ही तीखे हो गए हैं. सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि अब कोई बवाल ना मचे लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. मनमोहन की इस महाभारत कथा में हर दिन तीर छूट रहे हैं, और हर दिन एक नया कांड हो रहा है.