सोमवार से शुरू हो रहा है चीन का नया साल 'ईयर ऑफ ड्रैगन', लेकिन उससे पहले ही ड्रैगन लैंड से आया है एक ऐसा वीडियो, जो चीन के खतरनाक इरादों की झलक दिखा रहा है. ये वीडियो चीनी फौज की बेहद सनसनीखेज़ ट्रेनिंग का है और इतिहास गवाह है कि जब भी चीन की पैदल सेना हरकत में आती है, तब सीधा खतरा होता है हिंदुस्तान पर. हिंदुस्तान भी जुटा है रक्षा कवच तैयार करने में.