scorecardresearch
 
Advertisement

टीकाकरण के 6 महीने बाद देश में क्या है Vaccination का हाल? देखें 10तक

टीकाकरण के 6 महीने बाद देश में क्या है Vaccination का हाल? देखें 10तक

आज 16 जुलाई को देश में टीकाकरण की शुरुआत हुए छह महीने पूरे हो चुके हैं. देश में अब तक 39 करोड़ डोज़ वैक्सीन लगी हैं, जिसमें सिर्फ 8 करोड़ नागरिकों को ही देश के कोरोना से बचाने वाली वैक्सीन की दोनों डोज़ लग पाए हैं. 31 करोड़ लोगों को एक डोज कम से कम लगी है. अब सवाल उठता है कि इसी रफ्तार से चले तो क्या दिसंबर अंत तक सभी वयस्क नागरिकों को वैक्सीन लगा पाएंगे ? 21 जून को देश में 88 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना और अब 16 जुलाई को जब टीका लगाते लगाते छह महीने पूरे हो गए हैं तो कई राज्य कह रहे हैं कि वैक्सीन ज्यादा चाहिए, जरूरत मुताबिक नहीं मिल रही. आज 10तक में बात करेंगे भारत के टीकाकरण अभियान की.

The coronavirus vaccination in India started on January 16 and so far, over 39 crore doses have been administered, of which only 7,78,00,000 people have received both doses. In such a situation, the question arises whether all the people of the country will be able to get vaccinated by December? Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement