आज 6 अगस्त है. आज ही के दिन 75 साल पहले हिरोशिमा पर अमेरिका ने परमाणु बम गिराया था. 75 साल बाद आज चीन से अमेरिका की ठनी हुई है. जहां चीन अपने एटमी हथियारों को तेज कर रहा है, वहीं अमेरिका ने भी परमाणु कार्यक्रमों में तेजी ला दी है. लेकिन अमेरिका के परमाणु हथियारों के सामने चीन कहीं टिकता नहीं. इसलिए सवाल उठ रहा है कि कहीं बीजिंग ना बन जाए हिरोशिमा. देखें 10तक में ये खास रिपोर्ट.