अशोक सिंघल, मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी तीनो ही संघ परिवार के सबसे मजबूत खम्मे है लेकिन पहली बार राजनीति और विचारधारा के बीच लकीर और कोई नहीं आरएसएस ही खिंचने को तैयार है, जिसमें एक तरफ असोक सिंघल अयोध्या को लेकर खडे हो रहे है तो दूसरी तरफ मोदी विकास और गवर्नेस का सवाल उठाकर बीजेपी के लिये अलग लकीर खिंच रहे हैं.