अयोध्या में यह छीटपुट संतो का जमावड़ा क्या राम मंदिर के मुद्दे में उफान पैदा कर सकता है. यह सवाल हर किसी के जहन में जरुर होगा लेकिन जिस तरीके से 84 कोसी परिक्रमा की बिसात संघ परिवार के नामी चेहरे असोक सिंघल ने विछायी है उसका मकसद एक तरफ राजनीतिक फायदे के लिए राम मंदिर के मुद्दे को फिर गरमाना है तो दूसरी तरफ राम मंदीर पर अपनी साख को दुबारा स्तापित भी करना.