बीजेपी जोश में है और उसे लगता है कि नरेंद्र मोदी की लहर उसे दिल्ली के तख्त तक पहुंचा देगी. आज मोदी के लिए पर्दे के पीछे से और पर्दे के आगे से जो माहौल बना रहे हैं, उन नवरत्नों में सबसे अहम हैं अमित शाह. कहते हैं कि अमित शाह पहले व्यक्ति थे, जिन्हें मोदी ने राजनीति में आने की चर्चा की थी. इसी तरह अन्य 8 रत्न भी बेहद अहम हैं.