खेलों की बदहाली यहीं नहीं रुकती है.फरवरी में होने हैं रांची में राष्ट्रीय खेल.पर आलम ये है कि तैराक बिना पानी के स्वीमिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं और निशाने बाज बिना गोली के निशाना लगा रहे हैं.ये खबर जब हमने दिखायी तो केन्द्रीय खेल मंत्रालय की आंखे खुलीं और उन्होंने इस खामी को स्वीकार किया है.