टीम अन्ना की एक खास सदस्य किरण बेदी. जो शुरु से लेकर आखिर तक आंदोलन से पूरी तरह जुड़ी रहीं. टीम अन्ना की ओर से सरकार से बातचीत करने वालों में ये भी शुमार रहीं. इन पर ये भी आरोप लगे कि इनकी वजह से ही सरकार और अन्ना के बीच बात नहीं बन पा रही. आंदोलन से जुड़ी तमाम बातों पर किरण बेदी ने दिल खोल कर बात की हमारे संवाददाता राहुल कंवल से.