एक घंटे की सुनामी और 60 घंटे तक असर. कैसे जापान में समुद्र राक्षस ने मचाया कहर. वहीं सुनामी से पैदा हुए परमाणु संकट से जूझ रहे जापान पर एक और मुसीबत ने दस्तक दे दी है. करीब दो हफ्ते की शांति के बाद दक्षिण पश्चिमी जापान में मौजूद शिनमोडेक ज्वालामुखी फिर से भड़क उठा है.