अन्ना हजारे ने नई टीम अन्ना की घोषणा करने के साथ एक बार फिर हुंकार भरी. अन्ना ने साफ तौर पर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका आंदोलन कभी रुका नहीं था. अन्ना हजारे ने सरकार पर वार करते हुए कहा, 'जनलोकपाल पर सरकार की नीयत साफ नहीं है. सरकारी और निकम्मा लोकपाल नहीं चलेगा. राइट टू रिजेक्ट कानून लाया जाना चाहिए. दागियों पर अंकुश लगाने के लिए राइट टू रिजेक्ट कानून जरूरी.' अन्ना ने कहा, 'नौकरशाहों को जवाबदेह बनाया जाएगा. 2014 से पहले मजबूत लोकपाल लाओ. मैं डेढ़ साल तक देश का दौरा करूंगा.'