जनलोकपाल पर जंग का बिगुल बज गया है. तलवारें भी खिंच गई हैं. अन्ना हजारे ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. अन्ना ने कहा है कि अब वो हर राज्य में दौरा करके जनलोकपाल की अलख जगाएंगे. यही नहीं अन्ना ने ये भी कहा है कि वो लोगों से अपील करेंगे कि कांग्रेस को वोट मत दो. यानी जनलोकपाल को लेकर अब अन्ना, कांग्रेस से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.