मोहब्बत हो, दिल में बगावत हो और दिल में दर्द हो, तो गाना गाने का मन होता है. मगर  अन्ना की इस मुहिम की बात की जाए, तो इसमें कही ना कही तीनों भाव दिखाई देते हैं. यहां सुनिए अन्ना के मतवालों द्वारा गाया गया अन्ना आंदोलन का थीम सांग.