19 तारीख की कैबिनेट बैठक में लोकपाल बिल पास होगा और 20 तारीख को लोकसभा में रखा जाएगा, पर लोकपाल के मुद्दे पर अन्ना ने राहुल पर जो वार किया उससे कांग्रेस में खलबली मच गयी है. हर कांग्रेसी का मुंह खुलता है तो अन्ना को घेरते हुए. राहुल पर हमला करके मानो अन्ना ने कांग्रेस की कमजोर नस को दबा दिया हो.