रामलीला ग्राउंड में हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ अन्ना हजारे की टीम आज अनशन पर बैठ रही है. अन्ना ने जगह बदली है, लेकिन इरादे वही हैं. लेकिन, सरकार के पास घबराने के लिए सिर्फ यही एक वजह नहीं है. अन्ना की टीम लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है कि लोकपाल को लेकर उसकी नीयत में खोट है. और सरकार भी सिर्फ बयानों के बूते अपना बचाव करने के लिए मजबूर है.